Uncategorized

9 जनवरी को कांग्रेस जारी कर सकती है घोषणा पत्र

manmohna singh 9 जनवरी को कांग्रेस जारी कर सकती है घोषणा पत्र

चंड़ीगढ। पंजाब विभागसभा चुनावों मे जीत का परचम लहराने के लिए कांग्रेस कमर कस चुकी है। पार्टी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुबातिक पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह आगामी 9 जनवरी को चुनावी घोषणा पत्र जारी करने वाले हैं। बता दें कि कांग्रेस राज्य में कुल 117 विधानसभा सीटों में से 77 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है, जबकि 40 उम्मीदवारों को लेकर अभी फैसला होना बाकी है।

manmohna singh 9 जनवरी को कांग्रेस जारी कर सकती है घोषणा पत्र

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेगी आप, लेकिन करेगी भाजपा के खिलाफ प्रचार

पार्टी के जाने-माने राजनेताओं को 40 सीटों में से 15 ऐसी है जहां पर नेताओं के नाम और काम विवादास्पद है। कांग्रेस को किस क्षेत्र से कौन-सा उम्मीदवार उतारना है इसके लिये पार्टी को काफी मेहनत करके नेताओं का चयन करना पड़ रहा है। एक तरफ पार्टी को अपने नेता चुनने हैं तो दूसरी तरफ पार्टी इस उलझन में है कि किस उम्मीदवार को टिकट देनी है।

Related posts

चीन की दोगलापन: वीटो के तहत मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में फिर बचाया

bharatkhabar

बरेली में नहीं मिल रही ब्लैक फंगस की दवाई, खतरे में मरीजों की जान

Shailendra Singh

एक साथ 83 उपग्रह भेजकर विश्व रिकॉर्ड बनाएगा इसरो

Rahul srivastava