Uncategorized

बरेली में नहीं मिल रही ब्लैक फंगस की दवाई, खतरे में मरीजों की जान

बरेली में नहीं मिल रही ब्लैक फंगस की दवाई, खतरे में मरीजों की जान

बरेलीः कोरोना महामारी से लोग अभी जूझ ही रहे थे कि ब्लैक फंगस ने भी अपनी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है, जहां ब्लैक फंगस का इलाज जिले में एक बड़ा सकड़ बन गया है।

दरअसल, ब्लैक फंगस के इलाज में जरूरी दवाई एंटी फंगल इंजेक्शन-लिप्सोमल एम्फिटेरेसिन बी न तो बाजारा में मौजूद है और न ही स्वास्थ्य विभाग के पास है। जिसकी वजह से ब्लैक फंगस के इलाज में मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

बता दें कि मौजूदा समय में जिले के भीतर कुल 57 मरीज ब्लैक फंगस से ग्रसित हैं। हर दिन औसतन 2 से 3 नए मरीज सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों के पास दवाई न होने के कारण वे मरीज के तामीरदारों से एंटीफंग्स इंजेक्शन की मांग कर रहे हैं। तामीरदार इधर-उधर भटक रहे हैं लेकिन उन्हें इंजेक्शन कहीं भी नहीं मिल पा रहा है। वहीं, डॉक्टरों ने अगाह किया है कि अगर समय पर दवा नहीं मिली तो मरीज की जान को खतरा हो सकता है।

वहीं, इस मामले में अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एसपी अग्रवास ने आश्वासन देते हुए कहा गहै कि लखनऊ से दवा मंगवाई है, दो-तीन दिन में इंजेक्शन आ जाएंगे।

Related posts

बॉलीवुड से फिर भिड़ीं कंगना रनौत, फिल्म गुंजन सक्सेना और करण जौहर पर उठाये सवाल..

Rozy Ali

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में की मोटेरा स्टेडियम की तारीफ, सचिन, कोहली के हुए फेन

Rani Naqvi

यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा, राज्यपाल का अभिभाषण जारी

Rani Naqvi