featured यूपी

उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेगी आप, लेकिन करेगी भाजपा के खिलाफ प्रचार

AAp उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेगी आप, लेकिन करेगी भाजपा के खिलाफ प्रचार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अब अपनी कमर कस ली है। भाजपा, सपा, बसपा सभी पार्टियां राज्य में अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए पूरा दम खम लगाए हुए हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी का कहना है कि वो यूपी में चुनाव तो नहीं लड़ेगी पर भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए के लिए प्रदेश में चुनाव प्रचार करेगी। आपको बता दें कि ‘आप’ सक्रिय रुप से गोवा और पंजाब के चुनावी मैदान में भाग्य आजमाने के लिए उतर रही है।

AAp उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेगी आप, लेकिन करेगी भाजपा के खिलाफ प्रचार

सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक पंजाब और गोवा में आगामी 4 फरवरी को चुनाव होने हैं, इन दोनों राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद आप के कई बड़े नेता यूपी के चुनावी मैदान में एंटी भाजपा कैंपेन चलाएंगे, आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से चुनाव प्रारंभ हो रहे हैं। इस बावत आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने ने कहा है कि राष्ट्रीय राजनीति में बीजेपी इस वक्त सबसे बड़ी समस्या है, पार्टी ने लोगों को धोखा दिया है, ऐसे में उत्तर प्रदेश में भाजपा के काम और धोखेबाजी से लोगों को आगाह करने के लिए आप के कई बड़े नेता चुनावी कैंपेन चलाएंगे।

आप प्रवक्ता ने बताया है कि आप के बड़े नेताओं के कार्यक्रमों को अन्य राज्यों से जल्द ही पूर्ण कर उन्हें यूपी चुनावी अभियान में लगाने की तैयारी की जा रही है, उन्होंने बताया है कि ये नेता प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जाकर भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे।

Related posts

Himachal Election: भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए क्या-क्या मुफ्त देने के किए वादे

Neetu Rajbhar

तिरंगे डोरमैट मामले पर अमेजन ने मांगी सुषमा से माफी

shipra saxena

कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन पकड़े जवाहर चावड़ा

bharatkhabar