बिज़नेस

सिटी बैंक ने कर्ज ब्याज दर 9.50 फीसदी तक घटाई

city सिटी बैंक ने कर्ज ब्याज दर 9.50 फीसदी तक घटाई

नई दिल्ली। कर्ज दर घटाने के क्रम में सिटी बैंक ने भी अपनी कर्ज दर में 70 बेसिस पाइंट की कमी का एलान किया है। सिटी बैंक ने अपनी कर्ज ब्याज दर 9.50 फीसदी से घटाकर 8.80 फीसदी करने की घोषणा की है। नई दर 9 जनवरी से लागू होंगी।

city सिटी बैंक ने कर्ज ब्याज दर 9.50 फीसदी तक घटाई

नोटबंदी की मियाद 30 दिसम्बर, 2016 को खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री ने सभी बैंकों से गरीबों, गांववालों और शहरी मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं को वित्तीय मदद देने के प्रयास करने का आह्वान किया था। जिसके बाद एसबीआई ने अपनी कर्ज ब्याज दर घटाने का एलान किया था। एसबीआई से शुरु हुआ सिलसिला लगातार चल रहा है, और अब तक कई सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक अपनी कर्ज ब्याज दर घटाने का एलान कर चुके हैं। बैंकों के इस ऐलान से आम जनता को नोटबंदी की इस भीषण मार के बीच कुछ राहत मिलने के आसार हैं।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 64 हजार अंक के पार

Rahul

केंद्र सरकार ने दी सफाई, कहा ‘रिजर्व बैंक’ से नहीं मांगी 3.6 लाख करोड़ की रकम

mahesh yadav

अपनी लाइफस्टाइल को बनायें मॉडर्न, बजट की पूर्ति करेगा बजाज फिनसर्व

Trinath Mishra