Breaking News featured दुनिया

अमेरिका के निशाने पर लादेन का बेटा हमजा, ब्लैक लिस्ट में आया नाम

HUMZA BIN LADEN अमेरिका के निशाने पर लादेन का बेटा हमजा, ब्लैक लिस्ट में आया नाम

वॉशिंगटन। खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के बाद अमेरिका की नजरें उसके बेटे पर है और इसी वजह से दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश ने आतंकियों की काली सूची में उसके बेटे हमजा बिन लादेन का नाम शामिल कर लिया है। ऐसा कहा जाता है कि हमजा ने 2011 में अपने आतंकी पिता की मौत के बाद ही संगठन के प्रचारक के रुप में सक्रिय हो गया था।

HUMZA BIN LADEN अमेरिका के निशाने पर लादेन का बेटा हमजा, ब्लैक लिस्ट में आया नाम

पढ़ियें आतंकी लादेन ने कैसे उड़ाया था वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

बता दें कि अमेरिका ने ये ऐलान लगभग डेढ़ साल की जांच-पड़ताल के बाद किया है और माना कि हमजा भी अलकायदा का सदस्य है। ओसामा ने वैसे तो कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रह चुका है लेकिन साल 2001 में अमेरिका के वर्ड ट्रेड सेंटर, पेंटागन और पेन्सिलवेनिया में एक साथ सबसे बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया था जिसमें 3000 लोगों की मौत हो गई थी।

जानिए कौन है हमजा?

-कहा जाता है कि ओसामा के बेटे हमजा की उम्र 20 साल से भी कम है।

-ओसामा की मौत के बाद सक्रिय हुआ।

-हालांकि अभी तक वो अमेरिका अधिकार क्षेत्र में कोई भी गतिविधि नहीं कर पाया।

-9 जुलाई 2016 को हमजा बिन लादेन ने एक ऑडियो टेप जारी किया था जिसमें उसने अपने पिता की मौत का बदला लेने की बात कही थी।

-इस टेप में हमजा ने ये भी कहा था कि वो विश्व के आतंकी संगठनों के साथ मिलकर अमेरिका के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा।

-इसके साथ ही उसने कहा था कि वो नहीं बल्कि हर आतंकी ओबामा है।

Related posts

देवरिया: हैंडपंप में उतरे करंट से मौत, पिता को बचाने पहुंची बेटी की भी मौत

Shailendra Singh

वाजपेयी के इस कदम ने दिखाया था दुनिया को भारत का दम, उड़ गए थे पाक-चीन के होश

mahesh yadav

ऑपरेशन ब्लू स्टार कैसे बना इंदिरा गांधी की मौत का कारण, ऐसे हुई ‘आयरन लेडी’ की हत्या

Saurabh