यूपी

18 लाख के नये नोट के साथ दो लोग पकड़े गये

SITAPUR 2 18 लाख के नये नोट के साथ दो लोग पकड़े गये

सीतापुर। जिले में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन एलर्ट पर है। जगह-जगह वाहनों की सघन चेकिंग की जा रहा है। इसी चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 अलग अलग वाहनों से 18 लाख रुपये के नए नोट बरामद किये है। मौके से दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन से लगातार पूछताछ की जा रही है।

SITAPUR 2 18 लाख के नये नोट के साथ दो लोग पकड़े गये

सूत्रों की माने तो पकड़े गये लोगों के मुताबिक ये नोट वे शाहजहांपुर के सपा नेता लखन प्रताप सिंह उर्फ लखपत के करीबी के इलाज के लिे लेकर जा रहे थे। इन लोगों के पास से सपा नेता लखन प्रताप सिंह उर्फ लखपत का विजिटिंग कार्ड भी बरामद हुआ है। लेकिन ये दोनों अपनी बात को और दावे को सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पुष्टि नहीं कर पाये जिसके चलते ही सिटीमजिस्ट्रेट के आदेशानुसार बरामद नोटों को सीज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।

चुनाव में होने वाले खर्च और चुनावी तारीखों के बाद इस तरह की हरकतों के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन लगातार सजगता बरत रहा है। फिलहाल नोटों को सीज पर इन दोनों को हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में सिटी मजिस्टेट के मुताबिक उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

उदय सिंह गौर, संवाददाता

Related posts

आज 56 लाख बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन, सीएम देंगे सौगात

Aditya Mishra

यूपीः 80 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव और नतीजे चौंकाने वाले होंगे -गुलाम नबी आजाद

mahesh yadav

यूपी: योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप का विवादित बयान, बोले- भगवान राम और शिव हैं भारतीय मुसलमानों के पूर्वज, वो उन्हें नमन करें

Saurabh