देश

दिल्ली के बाद अब पुडुचेरी में एलजी बनाम सीएम, किरण बेदी ने पलटा सीएम का फैसला

Kiran bedi दिल्ली के बाद अब पुडुचेरी में एलजी बनाम सीएम, किरण बेदी ने पलटा सीएम का फैसला

पुडुचेरी। राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग का जंग पूरे देश में चर्चा का विषय बना था, इसके बाद अब नया मामला पुडुचेरी का है जहां पर सीएम वी. नारायणसामी और उपराज्पाल किरण बेदी आमने सामने आ गई हैं। खबरों के मुताबिक बेदी ने सीएम के उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसमें उन्होंने आधिकारिक कामकाज के लिए सोशल मीडिया पर रोक लगाई थी।

Kiran bedi दिल्ली के बाद अब पुडुचेरी में एलजी बनाम सीएम, किरण बेदी ने पलटा सीएम का फैसला

किरण बेदी ने ट्वीट कर बताया है कि पुडुचेरी को यदि प्रगतिशील रहना है तो संचार में पीछे प्रतिगामी नहीं हो सकते। महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू करने तथा उनका प्रचार करने के लिए सरकारी अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा सकता है, और किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि 31 दिसंबर को सीएम नारायणसामी ने एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि कामकाज के दौरान अधिकारी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करेंगे, इसमें दलील दी गई है कि वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मिडिया का सर्वर देश के बाहर है और इन पर आधिकारिक डाटा लीक होने का खतरा रहता है। इसका विरोध कर किरण बेदी ने इस सर्कुलर को खारिज कर दिया है।

Related posts

दिल्ली के सीएम ने लगाया बीजेपी पर आरोप, दिल्ली को बनाया गंदी राजनीति का शिकार

Vijay Shrer

निर्भया गैंगरेप में दिल्ली की अदालत ने दोषियों की 20 मार्च को तय फांसी की सजा पर रोक की याचिका पर सुरक्षित रखा फैसला

Shubham Gupta

ऑपरेशन ब्लैक मनी पार्ट-2, 18 नौकरशाहों के ठिकानों पर छापेमारी

kumari ashu