featured देश

नहीं थमी लड़कियों से छेड़छाड़ की कहानी, बेंगलुरु VIDEO ने उठाए सवाल

bangalore नहीं थमी लड़कियों से छेड़छाड़ की कहानी, बेंगलुरु VIDEO ने उठाए सवाल

बेंगलुरु। राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा कितनी चाक चौबंद है इसका अंदाजा तो आप आए दिन लड़किओं के साथ बदसलूकी और बलात्कार जैसी घटनाओं से लगा सकते है लेकिन अब इस दरिंदगी की आग आईटी हब कहे जाने वाले बेंगलुरु पहुंच गई है। 31 दिसंबर को शर्मिंदगी की कहानी खत्म नहीं हुई थी कि नए साल के पहले दिन ने बेंगलुरु को एक ऐसा दर्द दे दिया जिसे भुला पाना शायद मुश्किल है।

bangalore नहीं थमी लड़कियों से छेड़छाड़ की कहानी, बेंगलुरु VIDEO ने उठाए सवाल

45 सीसीटीवी कैमरों से घिरी पॉश रोड पर हैवानियत का ऐसा खेल खेला गया जिसका जिक्र आज सभी लोगों की जुबान पर है। 1 जनवरी की रात एक लड़की के लिए कभी न भुलाने वाली रात बन जाएगी इसका तो किसी को अंदाजा भी नहीं था। सामने आने वाले खतरे से अंजान एक लड़की अपने घर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन अचानक उसे एक लड़के ने आगे से आकर पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और ये खेल काफी देर तक चलता रहा। उसके बाद उसे स्कूटर पर बैठाने की कोशिश की जिस पर उसका दोस्त पहले से ही सवार था। लेकिन काफी मशक्कत करने के बाद जब वो उस लड़की को बैठाने में असमर्थ रहे, तो लड़की को बुरी तरह से जमीन पर पटककर वहां से भाग निकले।

 

शर्मसार कर देने वाले वीडियो के सामने आने के बाद बेंगलुरु में न केवल महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़े हो गए है बल्कि वहां की कानून-व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। इस मामले पर बाॉलीवुड ने भी कड़ी आपत्ति जताई है और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

बता दें कि बेंगलुरु में एक के बाद महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी के मामले सामने आए है जिसके बाद से ये खबर देश भर में एक चर्चा का विषय बन गई है और हर तरफ से इसकी आलोचना की जा रही है।

Related posts

 रिचा चड्ढा और अली फज़ल ने की कोर्ट रजिस्ट्रेशन, जल्द रिति रिवाजों से साथ शादी के बंधन में बधेंगे

Rani Naqvi

शरद पवार ने NCP के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Rahul

विजय दिवस: रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Ankit Tripathi