खेल

एकदिवसीय घरेलू क्रिकेट से सन्यास लेंगे ड्वेन स्मिथ

smith एकदिवसीय घरेलू क्रिकेट से सन्यास लेंगे ड्वेन स्मिथ

ब्रिजटाउन। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ इस महीने से शुरू होने वाल रीजनल सुपर-50 टूर्नामेंट से पहले घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। वह अपनी टीम बारबाडोस प्राइड के साथ अपने करियर को अलविदा कहेंगे। सूत्रों की मानें तो 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा है कि वह अब चयनकर्ताओं की योजनाओं का हिस्सा नहीं रह गए हैं। वह अपना करियर अपने घरेलू मैदान पर 50 ओवर के टूर्नामेंट में खत्म न कर पाने से निराश हैं लेकिन उनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा है।

smith एकदिवसीय घरेलू क्रिकेट से सन्यास लेंगे ड्वेन स्मिथ

बारबाडोस और एंटिगा इस साल 24 जनवरी से 18 फरवरी के बीच होने वाल सुपर-50 टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं। स्मिथ ने लाइन एंड लेंथ नेटवर्क को बताया, “मुझे अब निश्चित ही एक बड़ा फैसला लेना है। मैं बारबाडोस प्राइड के 50 ओवर क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मुझे अपने घर में करियर खत्म करने का मौका नहीं दिया जा रहा है।”उन्होंने कहा, “मैं यह चाहता था। मैंने चयनकर्ताओं से पूछा और बात की लेकिन उनकी अपनी अलग रणनीति है। मुझे लगता है कि मैं उसमें फिट नहीं बैठता।” स्मिथ ने कहा, “इससे मुझे काफी पीड़ा पहुंची है। मैं अपनी टीम के लिए खेलना चाहता था, मुझे एक भी मैच मिलता तो वो भी मेरे लिए काफी होता। मैं उससे खुश होता।”

Related posts

IND vs NZ 1st ODI: कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे, जानें कब और कहां देखें मैच

Rahul

स्वर्ण पदक जीतने वाले अरपिंदर सिंह को राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी बधाई, कहा रच दिया इतिहास

mohini kushwaha

Ind vs Aus: दूसरा दिन भी रहा भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम, ऑस्ट्रेलिया को दिया 622 रन का लक्ष्य

Ankit Tripathi