देश featured खेल

स्वर्ण पदक जीतने वाले अरपिंदर सिंह को राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी बधाई, कहा रच दिया इतिहास

rajyavardhan singh rathore 1 स्वर्ण पदक जीतने वाले अरपिंदर सिंह को राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी बधाई, कहा रच दिया इतिहास

नई दिल्ली।  जकार्ता एशियाई खेलों में पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले अरपिंदर सिंह ने आईएएएफ कांटिनेंटल कप में रविवार को कांस्य पदक जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा दिया उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से उन्हें बधाई देते हुए कहा कि #ASIANGAMES2018 में स्वर्ण पदक विजेता अरपिंदर सिंह ने IAAF कांटिनेंटल कप में कांस्य पदक जीतकर एक नया इतिहास रच दिया। वह IAAF में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए है। अरपिंदर ने अपने पहले प्रयास में ही 16.59 मीटर कूद लगा यह पदक जीता।

 राज्यवर्धन सिंह राठौड़
राज्यवर्धन सिंह राठौड़

आपको बता दें कि अरपिंदर ने अपने पहले प्रयास में 16.59 मीटर कूद लगायी। इसके बाद अगले दो प्रयासों में वह 16.33 मीटर लंबी कूद लगा पाये और इस तरह से दो एथलीटों के बीच फाइनल कूद में जगह बनाने में नाकाम रहे। यह भारतीय एथलीट हालांकि कांस्य पदक हासिल करने में सफल रहा।

एशिया पैसेफिक टीम का प्रतिनिधित्व

पच्चीस वर्षीय अरपिंदर साल में एक बार होने वाली इस प्रतियोगिता में एशिया पैसेफिक टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उन्होंने जकार्ता में 16.77 मीटर कूद लगायी थी जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17.17 मीटर है। यह प्रदर्शन उन्होंने साल 2014 में किया था। इससे पहले कोई भी भारतीय अब तक कांटिनेंटल कप में पदक जीत पाया था जिसे 2010 से पहले आईएएएफ विश्व कप के नाम से जाना जाता था।

अमेरिका के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन क्रिस्टियन टेलर ने 17.59 मीटर कूद लगाकर आसानी से स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने बुर्किना फासो के ह्यूज फैब्राइस जांगो को हराया जिन्होंने 17.02 मीटर कूद लगायी।

ये भी पढ़ें:-

एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई दिग्गजों ने किया ने किया सम्मानित

Related posts

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व के आगे झुकता था विपक्ष

mahesh yadav

तीरथ सरकार का बड़ा फैसला, 21 जून से राज्य में खुल जाएंगे स्कूल कॉलेज

Saurabh

नोटबंदी के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई 9 तारीख को होगी

piyush shukla