खेल

एकदिवसीय घरेलू क्रिकेट से सन्यास लेंगे ड्वेन स्मिथ

smith एकदिवसीय घरेलू क्रिकेट से सन्यास लेंगे ड्वेन स्मिथ

ब्रिजटाउन। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ इस महीने से शुरू होने वाल रीजनल सुपर-50 टूर्नामेंट से पहले घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। वह अपनी टीम बारबाडोस प्राइड के साथ अपने करियर को अलविदा कहेंगे। सूत्रों की मानें तो 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा है कि वह अब चयनकर्ताओं की योजनाओं का हिस्सा नहीं रह गए हैं। वह अपना करियर अपने घरेलू मैदान पर 50 ओवर के टूर्नामेंट में खत्म न कर पाने से निराश हैं लेकिन उनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा है।

smith एकदिवसीय घरेलू क्रिकेट से सन्यास लेंगे ड्वेन स्मिथ

बारबाडोस और एंटिगा इस साल 24 जनवरी से 18 फरवरी के बीच होने वाल सुपर-50 टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं। स्मिथ ने लाइन एंड लेंथ नेटवर्क को बताया, “मुझे अब निश्चित ही एक बड़ा फैसला लेना है। मैं बारबाडोस प्राइड के 50 ओवर क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मुझे अपने घर में करियर खत्म करने का मौका नहीं दिया जा रहा है।”उन्होंने कहा, “मैं यह चाहता था। मैंने चयनकर्ताओं से पूछा और बात की लेकिन उनकी अपनी अलग रणनीति है। मुझे लगता है कि मैं उसमें फिट नहीं बैठता।” स्मिथ ने कहा, “इससे मुझे काफी पीड़ा पहुंची है। मैं अपनी टीम के लिए खेलना चाहता था, मुझे एक भी मैच मिलता तो वो भी मेरे लिए काफी होता। मैं उससे खुश होता।”

Related posts

राष्ट्रमंडल खेल: मौसम खत्री ने जीता रजत पदक

rituraj

Afghanistan Practice Match Cancel: वीजा में देरी के कारण रद्द हुआ अफगानिस्तान का अभ्यास मैच

Neetu Rajbhar

विराट को आया गुस्सा, धाकड़ बल्लेबाजी के बाद भी टीम को मिली करारी हार

lucknow bureua