featured दुनिया

‘भारत को लेकर चीन-पाकिस्तान का दोहरा रवैया बर्दाश्त नहीं करेंगे ट्रंप’

Donald trump 'भारत को लेकर चीन-पाकिस्तान का दोहरा रवैया बर्दाश्त नहीं करेंगे ट्रंप'

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एकबार फिर से भारत का समर्थन किया है। ट्रंप ने स्पष्ट रुप से कहा है कि भारत के प्रति पाकिस्तान और चीन के दोहरे रवैए को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत के पक्ष में ट्रंप के इस बयान की कई मायने हैं वहीं पाकिस्तान और चीन के लिए यह एक चेतावनी के तौर पर है। इससे पहले मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा के संबंध भी भारत के प्रति बहुत मधुर रहे हैं जिसे ट्रंप ने आगे बढ़ाने की कोशिश की है।

Donald trump 'भारत को लेकर चीन-पाकिस्तान का दोहरा रवैया बर्दाश्त नहीं करेंगे ट्रंप'

अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप की कोर कमेटी के एक सदस्य ने बताया है कि ट्रंप भारत के किसी भी पड़ोसी देश के दोहरे रवैए को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रंप के इस बयान से भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूती मिलने के संकेत साफ हो गए हैं। रिपब्लि‍कन हिंदू कोएलिशन के संस्थापक एंव ट्रंप के विश्वसनीय सहयोगी शलभ कुमार ने बताया है कि ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती का भी समर्थन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले भी अमेरिका के विचारक मंडल के सदस्याें ने कहा था कि जिस रिश्ते को ओबामा और मोदी ने बनाया है उसे अमेरिका के नए राष्ट्रपति को भी कायम रखना चाहिए, इस संबंध के बारे में शलभ ने बताया है कि निर्वाचित राष्ट्रपति ने यह नीति तो बहुत साफ कर दी है कि वह भारत के किसी भी पड़ोसी देश के दोहरे रवैए को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं, इसके साथ ही ट्रम्प भारत-पाक दोस्ती का समर्थन करेंगे। यहां पर आपको बता दें कि शलभ कुमार भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी है और ट्रम्प के करीबी हैं।

Related posts

14 App Banned: केंद्र सरकार ने पकिस्तान से संचालित 14 मैसेंजर एप को किया बैन, जानें वजह

Rahul

Good News: रेमडेसिविर इजेक्शन के लिए सिप्ला ने जारी किया टोल फ्री नंबर

Aditya Mishra