यूपी

मासूमों के पुष्टाहार पर अधिकारियों की नजर

anganbadi मासूमों के पुष्टाहार पर अधिकारियों की नजर

देवरिया। जिन मासूमों को खाने के लिए सरकार भोजन दे रही है वो खाना मासूमों के पेट में जाने  के बजाय कहीं और ही सप्लाई हो रहा है। दरअसल उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बडे पैमाने पर पुष्टाहार की चोरी करके इसे बिहार भेजा जा रहा है। नाम ना लिखने के आधार पर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कहा कि बच्चों को देने के लिए जो पुष्टाहार ‘हमें मिलता है।और जहाँ से हम पुष्टाहार ले जाते हैं वहां के कर्मचारी हम से रुपये मांगते हैं।

anganbadi मासूमों के पुष्टाहार पर अधिकारियों की नजर
फाइल फोटो

इतना ही नहीं जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पैसे देने से इंकार किया जाता है तो कहते हैं कि आपकी शिकायत से साहब से कर दी जाएगी। जिले में अंगद की तरह पैर जमाये हुए इस अधिकारी पर जिले के उच्चाधिकारी भी मेहरबान है। आखिर इस अधिकारी कौन सी  खूबी है। जिले के अधिकारी को कुछ नहीं करेंगे। अब निर्वाचन आयोग से ही उम्मीद है। इस अधिकारी के संबंध में आजाद हिंद फौज के संस्थापक ॠषि पांडेय ने कहा कि इनके खिलाफ तमाम लिखित शिकायतें भी की गई है। और इनके खिलाफ एक बार मैं खुद धरना पर बैठा हुआ था इसके बावजूद भी शासन में रुपये के बल पर आज तक शासन ने हिम्मत ही नहीं जुटा पाया कि यहां पर कोई जिला कार्यक्रम अधिकारी भेज दे।

रंजन गुप्ता, संवाददाता

Related posts

बदलेंगे CHC और PHC के हालात, मेरठ में 9 करोड़ खर्च कर होगा कायाकल्प

Aditya Mishra

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार को दी सख्त हिदायत, कहा- यौन उत्पीड़न को लेकर बने कानून

Shailendra Singh

काम की खबर : जानिए लॉकडाउन में क्या खुला रहेगा क्या बंद, शहरों में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू

Shailendra Singh