featured देश

साल के पहले दिन पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन और एलपीजी सिलेंडर महंगा

flight petrol साल के पहले दिन पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन और एलपीजी सिलेंडर महंगा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नये साल के पहले ही दिन जनता को महंगाई का तोहफा देते हुए पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन (एटीएफ) और घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों को बढ़ा दिया है।

flight petrol साल के पहले दिन पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन और एलपीजी सिलेंडर महंगा

पेट्रोल में 1.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 97 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से इजाफा किया गया है। नई कीमतें रविवार आधी रात से लागू होंगी। नई दिल्ली में अब पेट्रोल 70.60 रुपये और डीजल 57.82 रुपये प्रति लीटर की दर से​ मिलेगा।

एटीएफ के दामों में 8.6 प्रतिशत और घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के मूल्य में दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब तक 14.2 किलोग्राम वजन का सब्सिडी वाला सिलेंडर 432.71 रुपये का था। दो रुपये महंगा होने के बाद इसकी नई कीमत 434.71 रुपये होगी। जुलाई 2016 के बाद से एलपीजी की कीमतों में यह आठवीं वृद्धि है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने विमान ईंधन में भारी-भरकम 8.6 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही हवाई सफर भी महंगा हो सकता है। दिल्‍ली में विमान ईंधन की कीमत में प्रति किलो लीटर (1000 लीटर) 4161 रुपये (8 फीसद) का इजाफा होने से यह अब 52540.63 रुपये प्रति किलो लीटर हो गया है।

Related posts

वाजपेयी के इस कदम ने दिखाया था दुनिया को भारत का दम, उड़ गए थे पाक-चीन के होश

mahesh yadav

कोरोना काल में ऑनलाइन क्‍लासेस, जानिए बच्‍चों के लिए कितनी फायदेमंद  

Shailendra Singh

जयंती विशेषः गुरू नानक जयंती पर जानें नानक से संबंधित प्रमुख गुरुद्वारों के बारे में..

mahesh yadav