बिहार

अतिपिछड़ों को आरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद : कुल्हैया डेवलपमेंट

nitish kumar अतिपिछड़ों को आरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद : कुल्हैया डेवलपमेंट

पूर्णियां। न्यायिक सेवा में अतिपिछड़ा को एक प्रतिशत आरक्षण देने पर कुल्हैया डेवलपमेंट ऑर्गेनाईजेशन के सचिव तनवीर मुस्तफा उर्फ मुन्ना ने बिहार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई और धन्यवाद दिया है।

nitish kumar अतिपिछड़ों को आरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद : कुल्हैया डेवलपमेंट

उन्होंने कहा कि अतिपिछड़े वर्ग के साथ बिहार के न्यायिक सेवाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण नीतीश सरकार का क्रांतिकारी कदम है। इससे यह साबित हो गया कि सामाजिक न्याय के प्रति सरकार पूरी ईमानदारी से प्रयत्नशील है । इस निर्णय से समाज के शोषित, वंचित और पिछड़ों को न्यायिक सेवाओं में पर्याप्त अवसर प्राप्त होगा। खासकर सीमांचल में बसे बीस लाख कुल्हैया बिरादरी के लोगों को जिसमें आजादी से अब तक सिर्फ चार लोगों को न्यायिक सेवा में जाने का अवसर प्राप्त हो सका है।

तनवीर मुस्तफा उर्फ मुन्ना ने कुल्हैया समाज के नौजवानों से अपील की है कि वे मेहनत करें और नीतीश कुमार द्वारा दिये गए सुविधा का लाभ उठा कर न्यायिक सेवाओं मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। तभी महात्मा गांधी के सपनों का भारत बन सकेगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देने वालों में अब्दुल बासे, शब्बीर आलम, एजाज नैयर, नौशाद अहमद शामिल हैं।

Related posts

दलित के घर पहुंचे मोदी मंत्री, खाया बाहर से लाया हुआ खाना

mohini kushwaha

इंदिरा के बाद सुषमा बनीं थी देश की दूसरी विदेश मंत्री, प्रखर वाणी की थीं धनी

bharatkhabar

एनडीए में रहकर नीतीश कुमार का विरोध करेंगे रामविलास पासवान

Trinath Mishra