बिज़नेस

शेयर बाजार : सेंसेक्स में 211 अंकों की बढ़त

business 2 शेयर बाजार : सेंसेक्स में 211 अंकों की बढ़त

मुंबई। शेयर बाजार में शुक्रवार कारोबार में मजबूती देखी गई। जिसका असर शेयर बाजार में सेंसेक्स 211 अंक चढ़कर 26,577 अंक पर पहुंच गया और निफ्टी भी 8150 के इर्द गिर्द देखा गया। बता दें कि बाजार में जनवरी के वायदा एवं विकल्प कारोबार की शुरुआत बेहतर समर्थन के साथ हुई। मुंबई शेयर बाजार में 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 210.62 अंक यानी 0.80 प्रतिशत चढ़कर 26,576.77 अंक पर पहुंच गया।

business 2 शेयर बाजार : सेंसेक्स में 211 अंकों की बढ़त

एफएमसीजी, बिजली, बैंकिंग और पूंजीगत सामान सहित विभिन्न सेक्टर्स के सूचकांक तेजी में देखे गए। व्यापक आधार वाला एनएसई निफ्टी भी शुरुआती दौर में 59.85 अंक यानी 0.74 प्रतिशत बढ़कर 8,163.45 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के शुरुआती दौर में स्टेट बैंक, ओएनजीसी, गेल, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, मारति सुजुकी, एचयूएल, एचडीएफसी लिमिटेड और सिप्ला में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। उधर, वैश्विक बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.84 प्रतिशत बढ़ गया जबकि जापान के निक्केई सूचकांक में 0.40 प्रतिशत की गिरावट रही। शंघाई में बाजार 0.11 प्रतिशत ऊंचा रहा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल 0.07 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

Related posts

GST लागू होने के बड़े फायदें, घटेंगे सब्जियों और दूध के दाम

Srishti vishwakarma

पाकिस्तान के सभी बैंक हुए हैक, हैकर्स ने उड़ाए करोड़ों रुपए

mahesh yadav

जियो बनाम एयरटेल किस कंपनी का प्लान है आपके लिए बेस्ट

Srishti vishwakarma