Breaking News featured देश

हम जांच से नहीं डरते लेकिन सहारा डायरियों की भी जांच हो : केजरीवाल

arvind kejriwal 1 1 हम जांच से नहीं डरते लेकिन सहारा डायरियों की भी जांच हो : केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन को स्वास्थ्य विभाग में सलाहकार बनाने के मामले में सीबीआई जांच की उपराज्यपाल कार्यालय की सिफारिश से बौखलाए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वह जांच से नहीं डरते हैं लेकिन सहारा की डायरियों की भी जांच होनी चाहिए।

arvind kejriwal 1 1 हम जांच से नहीं डरते लेकिन सहारा डायरियों की भी जांच हो : केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, सीबीआई ने सत्येंद्र जैन पर सात और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर दो मामले दर्ज किये हैं। मोदीजी, बिरला और सहारा से रिश्वत खाकर ईमानदारों पर केस करते हो? चोरी और सीनाजोरी।

 

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, आप अपनी कमिटी बना लो, हमारी सारी नियुक्तियों की जाँच करा लो। हम एक कमिटी बनाते हैं, उस से सहारा बिरला रिश्वत कांड की जांच करा लो? मंजूर? हमें किसी भी जांच से डर नहीं लगता क्योंकि कुछ गलत नहीं किया। फिर आपको जांच से डर क्यों लगता है?

 

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता के उस ट्वीट को भी साझा किया है जिसमें गुप्ता ने आप सरकार द्वारा की गई सभी नियुक्तियों की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित करने की मांग की है।

बता दें कि उपराज्यपाल कार्यालय ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन को स्वास्थ्य विभाग में सलाहकार बनाने के मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की सिफारिश की है। पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा देने से पहले सौम्या की ​नियुक्ति को गलत ठहराया है।

Related posts

ये है दुनिया का सबसे मंहगा आम, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान

Shailendra Singh

भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ पर लोकसभा से देश को दिलाया पीएम मोदी ने संकल्प

piyush shukla

SII का बड़ा बयान, 2024 तक भारत के हर नागरिक तक पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन

Hemant Jaiman