Breaking News featured देश

सचिन से तोहफे में मिली BMW दीपा कर्माकर ने लौटाई, खरीदी दूसरी कार

deepa karmakar सचिन से तोहफे में मिली BMW दीपा कर्माकर ने लौटाई, खरीदी दूसरी कार

नई दिल्ली। ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने वाली दीपा कर्माकर ने भले ही लाखों दिलों पर अपना कब्जा जमा लिया हो लेकिन तोहफे में मिली BMW कार उनके लिए ऐक ऐसी मुसीबत बनी कि उन्होंने उससे छुटकारा पाने में ही अपनी भलाई समझी। खबरों की मानें तो दीपा ने गिफ्ट में मिली इस कार को वापस लौटा दिया है और उससे मिले 25 लाख रुपए से एक नई कार भी खरीद ली है।

deepa karmakar सचिन से तोहफे में मिली BMW दीपा कर्माकर ने लौटाई, खरीदी दूसरी कार

दीपा के कोच का कहना है कि दीपा ने दूसरी कंपनी की कार खरीद ली है। जिसका सर्विस सेंटर उनके शहर में है। बता दें कि भारतीय एथलीट दीपा को ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद तोहफे में बीएमडब्लू कार दी गई थी। ये कार उन्हें महान क्रिकेट खिलाड़ी और रियो ओलम्पिक में भारत के सद्भावना दूत सचिन तेंदुलकर ने गोपीचंद अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भेंट की गई।

लेकिन कार के मिलने के बाद ही ऐसी खबरें आई थी कि अगरतला में इसका सर्विस सेंटर नहीं है और वहां की सड़के काफी खराब है जिस वजह से वो ये कार लौटाना चाहती है। इस पर उनके कोच ने भी कहा था कार लौटाना का फैसला पूरी तरह से दीपा के परिवार का है और वो इसे हैदराबाद बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष चमुंडेश्वरनाथ को वापस करना चाहती है।

Deepa सचिन से तोहफे में मिली BMW दीपा कर्माकर ने लौटाई, खरीदी दूसरी कार

गौरतलब है कि दीपा करमाकर के अलावा साक्षी मलिक, पी. वी. सिंधु, सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद को कार गिफ्ट की गई थी। हालांकि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और कारोबारी चामुंडेश्वरनाथ ने इससे पहले सिर्फ सिंधु को ही कार भेंट करने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उन्होंने रियो ओलम्पिक में देश का मान बढ़ाने वाले इन चारों खेल हस्तियों को कार भेंट करने का फैसला लिया था।

Related posts

जलियांवाला बाग कांड में शहीद के आश्रित ने सरकार से मांगा मुआवजा

Srishti vishwakarma

कोरोना की रफ्तार बढ़ते ही दिल्ली सरकार की बड़ी टेंशन, स्कूलों के लिए जारी की नई गाइडलाइन

Neetu Rajbhar

शहरों के नाम बदलने की जगह योजनाओं पर खर्च किया जाता तो देश के हालात बदलते

Rani Naqvi