featured देश

जलियांवाला बाग कांड में शहीद के आश्रित ने सरकार से मांगा मुआवजा

ramdwev 6 जलियांवाला बाग कांड में शहीद के आश्रित ने सरकार से मांगा मुआवजा

नई दिल्ली। जलियांवाला बाग कांड में अपने ग्रैंडफादर की नृशंस हत्या के लिए मुआवजे की मांग को लेकर स्वतंत्रता सेनानी मोहन सिंह ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से गुहार लगाई है याचिकाकर्ता मोहन सिंह ने दावा किया है कि इस मामले में मुआवजा पिछले 98 सालों से बकाया है।

ramdwev 6 जलियांवाला बाग कांड में शहीद के आश्रित ने सरकार से मांगा मुआवजा
मोहन सिंह ने बताया कि जलियांवाला बाग मे होने वाली सभा में हिस्सा लेने के लिए 15-16 ग्रामीणों के साथ उनके दादा ईशर सिंह 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर गए थे उन्होंने कहा कि जनरल डायर की फायरिंग में उनके दादा शहीद हो गए थे।

मोहन सिंह के वकील ने बताया कि आजादी के बाद से केन्द्र और पंजाब की सरकारें स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों के लिए वेलफेयर स्कीम्स लॉन्च करती रही हैं लेकिन लागू करने वाली एजेंसियों की बेपरवाही और नकारात्मक मानसिकता के चलते वेलफेयर स्कीम्स का लाभ लोगों को पूरी तरह मिल नहीं पाया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने जलियांवाला बाग सरकार में मारे लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का फैसला किया था लेकिन सरकारी एजेंसियों की लापरवाही के चलते शहीदों के परिजनों को इसका लाभ मिल नहीं पाया।

स्वतंत्रता सेनानी मोहन सिंह बिस्तर पर है वे उठ नहीं सकते उनकी उम्र भी ज्यादा हो गई है सरकारी एजेंसियों की लापरवाही के चलते उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ा है मोहन सिंह के वकील ने कहा कि सरकार मोहन सिंह को जरुरी मुआवजा और सुविधांए उपलब्ध कराए।
90 वर्ष के मोहन सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्होंने भारत छोड़ो आदोंलन में भी हिस्सा लिया और 20 अक्टूबर 1942 से 24 जुलाई 1943 तक जेल में रहे।
मोहन सिंह को स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन स्कीम के तहत 2007 तक पेंशन मिलती रही लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया सरकार ने हवाला दिया कि मोहन सिंह कम से कम 6 महीने जेल में रहने के दावे के पक्ष में सबूत नहीं दे पाएं। मोहन सिंह का मामला जस्टिस एमएमएस बेदी की बेंच के पास है मामले पर सुनवाई जुलाई के दूसरे सप्ताह में होगी।

Related posts

NATO के खिलाफ खुलकर सामने आए पुतिन और जिनपिंग, CHINA के साथ RUSSIA तो INDIA के SUPPORT में AMERICA

Rahul

मुंह में एक साथ 22 मोमबत्ती जला कर दिनेश ने बनाया नया रिकॉर्ड

Rani Naqvi

लोकसभा से बोले पीएम मोदी, ‘हम महिलाओं को आगे बढ़ाएंगे’

Pradeep sharma