दुनिया

रूस ने अमेरिका के 2 राजनयिकों को निकाला

Putin रूस ने अमेरिका के 2 राजनयिकों को निकाला

मॉस्को। रूस ने अमेरिका के दो राजनयिकों को देश से निर्वासित किया है। अमेरिका द्वारा जून में रूस के अधिकारियों को देश से निकालने के बाद जवाबी कार्रवाई के तहत यह कदम उठाया गया है।

Putin

समाचार एजेंसी तास ने रूस के उपविदेश मंत्री सर्गेइ याबकोव के हवाले से बताया कि अमेरिकी दूतावास के दो कर्मचारियों को राजनयिक दर्जे के प्रतिकूल अमित्रवत गतिविधियों में लिप्त पाया गया है, जिस वजह से इन्हें रूस छोड़ना पड़ा।

रायबकोव ने कहा, “हमें उम्मीद है कि अमेरिका को रूस के खिलाफ अपनी आक्रामक नीति का एहसास होगा। यदि वे इस मार्ग पर आगे बढ़ना चाहते हैं तो उन्हें इसका जवाब भी मिलेगा।”

गौरतलब है कि अमेरिका ने रूस में अमेरिकी दूतावास के बाहर रूस के पुलिसकर्मी द्वारा अमेरिकी राजनयिक पर किए गए हमले के बाद 17 जून को रूस के दो अधिकारियों को देश से निर्वासित कर दिया था।

(आईएएनएस)

Related posts

बीजेपी की बड़ी चूक, इंडोनेशिया के ‘राष्ट्रपति’ को बताया ‘प्रधानमंत्री’, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर खिंचाई

rituraj

रूस-यूक्रेन में तनाव जारी : रूस को बातचीत से परहेज नहीं , पुतिन का बयान आया सामने

Rahul

डोनाल्ड का दावा भारत अमेरिका के कई उत्पादों पर लगा रहा शत-प्रतिशत टैक्स

bharatkhabar