खेल

डोपिंग टेस्ट में ईरानी पहलवान दोषी करार , 4 साल के लिए लगा प्रतिबंध

bashir babajanzadeh डोपिंग टेस्ट में ईरानी पहलवान दोषी करार , 4 साल के लिए लगा प्रतिबंध

तेहरान। ईरान के हैवीवेट कैटेगरी के ग्रीको-रोमन पहलवान बशीर बाबजांजादेह दारजी को ताजा डोपिंग टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद चार वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग ने ईरान की मेजबानी में हुए ग्रीको-रोमन विश्व कप के दौरान लिए गए डोप टेस्ट में बशीर को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद यह प्रतिबंध लगाया।

bashir babajanzadeh डोपिंग टेस्ट में ईरानी पहलवान दोषी करार , 4 साल के लिए लगा प्रतिबंध

बशीर ग्रीको-रोमन विश्व कप-2016 में खिताब जीतने वाली ईरान की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे। यह विश्व कप ईरान के शिराज नगर में 19-20 मई को हुआ था। ईरानी टीम ने विश्व कप प्रतियोगिता में रूस की टीम को 8-0 से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। बशीर इसी वर्ष ब्राजीलियाई महानगर रियो डी जनेरियो में हुए ओलम्पिक खेलों की 130 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल तक भी पहुंचे थे।

Related posts

इलियट का शक, कंगारुओं ने साल 2015 का विश्व कप धोखेबाजी से जीता

lucknow bureua

इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान बने बेन स्टोक्स बने, जानें अब तक कैसा रहा है करियर

Rahul

लखनऊ में बनेगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी एकेडमी, खेल मंत्री ने दी जानकारी

mahesh yadav