देश featured

एनएसजी में भारत को मिल सकती है एंट्री, पाकिस्तान की राह मुश्किल

NSG india एनएसजी में भारत को मिल सकती है एंट्री, पाकिस्तान की राह मुश्किल

नई दिल्ली। एनएसजी में शामिल होने की भारत की राह अब आसान होती दिख रही है, खबरों के मुताबिक परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) ने नए देशां की सदस्यता को लेकर एक नया मसौदा जारी किया है, इस नए मसौदे में कहा गया है कि भारत एनएसजी में शामिल हा सकता है वहीं पाकिस्तान के लिए रास्ता अब ना के बराबर हो गया है, इस मसौदे में पाकिस्तान को एनएसजी की सदस्यता से बाहर रखने की बात कही गई है।

nsg-india

आपको बता दें कि चीन और पाकिस्तान दोनों देश मिलकर एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर सवाल उठाते रहे हैं, अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान को स्वयं मुंह की खानी पड़ी है। डॉन समाचार पत्र से प्राप्त हो रही खबरों के मुताबिक अमेरिका स्थित हथियारों के नियंत्रण संबंधी संगठन एसीए ने इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले आपको बता दें कि यूएस मीडिया के अनुसार एनएसजी के पूर्व चेयरमैन राफेल मैरियानो ने दो पन्‍नों का एक दस्‍तावेज तैयार किया है। इसमें यह स्‍पष्‍ट किया गया है कि किस तरह भारत और पाकिस्‍तान जैसे देश जिन्‍होंने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्‍ताक्षर नहीं किया है।

Related posts

Bihar: अब व्हाइट फंगस का खौफ, पटना में मिले 4 मामले

pratiyush chaubey

यूपी में 3 जगह तोड़ी गईं अंबेडकर की प्रतिमा

shipra saxena

कश्मीर में नागरिकों से भी क्या आतंकवादियों जैसा सलूक होगा: आजाद

bharatkhabar