featured देश

पहले बजट पेश करने पर पीएम मोदी ने नीति आयोग को गिनाए फायदे

Modi 1 पहले बजट पेश करने पर पीएम मोदी ने नीति आयोग को गिनाए फायदे

नई दिल्ली। लीक से अलग हटकर काम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नीति आयोग की बैठक में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की और बताया कि एक महीने पहले बजट पेश करने के क्या फायदे होंगे। इस बैठक में कृषि, कौशल विकास, रोजगार, सृजन, टैक्स और शुल्क संबंधी मामले, शिक्षा, डिजिटल प्रौद्योगिकी , आवास, पर्यटन और बैंकिस सहित कई अहम मुद्दों पर अपनी राय दी।

modi

इस बैठक में हिस्सा लेते हुए पीएम मोदी ने अपनी राय रखते हुए कहा कि अभी तक आम बजट फरवरी की आखिरी तारीख को पेश किया जाता है जिसके चलते खर्च के लिए मंजूर मानसून सत्र के पहले मिल पाती है। इस वजह से सरकार के कार्यक्रम सामान्य तौर पर मानसून के महीनों में निष्क्रिय रहते हैं। इसलिए सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 का बजट 1 फरवरी को पेश करने का प्रस्ताव किया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग के अध्यक्ष है और अर्थव्यवस्था का हालात का जायजा लेने के लिए बैठक बुलाई थी। जिसकी थीम इकोनॉमिक पॉलिसी रिफॉर्म रोड अहेड थी जिसमें 15 अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ शामिल हुए थे।

Related posts

सीबीएसई करेगा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के 13वें संस्करण का आयोजन

bharatkhabar

छात्रों से मुखातिब हुए पीएम, कर्म करते रहो परिणाम की आशा मत रखो

Vijay Shrer

नीतीश सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद! अज्ञात ड़कैतो ने की पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट

Ankit Tripathi