December 2, 2023 2:23 am
featured देश बिहार राज्य

नीतीश सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद! अज्ञात ड़कैतो ने की पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट

patna नीतीश सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद! अज्ञात ड़कैतो ने की पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट

लखीसरायः बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है, कि न तो अपराधियों को पुलिस का ड़र है, न, ही जनता से खौफ। ताजा मामला पटना से हटिया (रांची) जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का है। जहां मंगलवार शाम करीब 8 बजे डकैतों ने ट्रेन में बैठे यात्रियों पर हमला कर दिया और ट्रेन में जमकर लूटपाट की।

patna नीतीश सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद! अज्ञात ड़कैतो ने की पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट

2 एसी बोगियों में की लूटपाट

जमुई-किउल रेलखंड पर कुंदर हॉल्ट के पास अज्ञात अपराधियों ने पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की दो एसी बोगी में लूटपाट की। इस दौरान डकैतों ने यात्रियों के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की। जानकारी के अनुसार इस दौरान अपराधियों ने मुख्यतः ट्रेन की ए1 और ए 2 एसी बोगी के साथ ही अन्य कई बोगियों को भी निशाना बना कर लूटपाट की। साथ ही कई यात्रियों से जमकर मारपीट भी की।

25 हथियारबंद अपराधी ट्रेन में चढे

वहीं ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि 25 की संख्या में हथियारबंद अपराधी ट्रेन में चढ़े। इसमें से कुछ महिलाएं भी शामिल थी। उनके पास कई धारदार हथियार के साथ कुछ तंमचे भी थे। इस दौरान अपराधियों ने मुख्य रूप से ट्रेन की एसी बोगी में यात्रा कर रहे लोगों को निशाना बनाया और लूटपाट की।

 

 

Related posts

फतेहपुर में संपत्ति के लिए विवाद, छोटे ने कर दिया ये कारनामा  

Shailendra Singh

गाजियाबादः बदमाशों ने परिवार के चार सदस्यों को गोलियों से भूना, तीन की मौत एक जख्मी

Shailendra Singh

लड़को से दोस्ती करने का मतलब ये नहीं कि महिलाओं से रेप किया जाए: SC

Rani Naqvi