Breaking News featured देश

कानपुर रेल हादसे के बाद शताब्दी सहित कई ट्रेनों के रुट बदले

KANPUR TRAIN कानपुर रेल हादसे के बाद शताब्दी सहित कई ट्रेनों के रुट बदले

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में रूरा स्टेशन के निकट बुधवार की सुबह हुई रेल दुर्घटना के बाद दिल्ली-कानपुर के बीच चलने वाली शताब्दी ट्रेन को बुधवार को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से जो ट्रेने कानपुर के रास्ते दिल्ली आती-जाती हैं, उनके रूट बदल दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुगलसराय से दिल्ली जाने वाली जो ट्रेनें उत्तर प्रदेश से होकर गुजरती हैं, उनमें से अधिकतर ट्रेनों को मुगलसराय-लखनऊ-दिल्ली के रूट से चलाया जायेगा।

kanpur-train

ट्रेन नंबर 12559 और 12397 को रास्ते से कानपुर वापस कर दिया गया। अब इसे कानपुर, झांसी, आगरा कैंट और पलवल के रास्ते रवाना किया गया है। ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली को भी कानपुर वापस किया जा रहा है। यह ट्रेन भी कानपुर -लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह 12427, 14055, 12313, 12877, 12301,12581 को भी परिवर्तित रूट से रवाना किया जा रहा है।

हादसे की वजह से कानपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली दोनों शताब्दी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 10 और ट्रेने हैं जो कानपुर और दिल्ली के बीच में थीं उनका रूट भी परवर्तित कर दिया गया है। इनमें ट्रेन नंबर 12180, 12404, 12308, 12350,18102, 12260, 2226, 12368, 12310 शामिल हैं। रेलवे ने कहा है कि अगले आदेश तक गाजियाबाद और टूंडला बीच कोई डीएन ट्रेन नहीं चलेगी।

बता दें बुधवार सबुह कानपुर में एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबिक 48 लोग जख्मी है। ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। घटना सुबह 5:20 की है, जब सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस के डिब्बे कानपुर से 50 किलोमीटर दूर रुरा और मेथा के बीच पटरी से उतर गए।

Related posts

आगराः खत्म हुआ इंतजार, अब कीजिए चांद की रोशनी में ताज का दीदार

Shailendra Singh

दोबारा गोवा की सत्ता संभाल सकते हैं मनोहर पर्रिकर

kumari ashu

यूपी पंचायत चुनाव की नई आरक्षण आवंटन सूची जारी, ऐसे करें चेक

Shailendra Singh