यूपी

समारोह में नेताजी पर उछला जूता और फिर!

banda समारोह में नेताजी पर उछला जूता और फिर!

बांदा। विधानसभा चुनावों से पहले सभी पार्टियां तमाम जिलों में रैलियों और जनसभा के जरिए जनता के दिलों में घर बनाने की तैयारी कर रही है। कभी नेता एक-दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं तो कभी शब्दों से वार किए जा रहें हैं। बांदा में भाईचारा सम्मेलन के दौरान मंच पर मौजूद यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गयाचरण दिनकर जब बातचीत कर रहे थे तब एक कार्यकर्ता ने उन पर जूता फेंक दिया।

banda_

नेताजी पर जैसे ही जूता उछला वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने जूता फेंकने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी। इतना नहीं जैसे ही जूता फेंका गया। वहां पर लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया।

नेताजी पर जूता फेंकने वाले शख्स का नाम माहेश्वरी प्रजापति बताया जा रहा है कि जो शहर के मर्दननाका मोहल्ले का रहने वाला है। घायल युवक का कहना है कि बसपा के लोग मेरे जमीन पर कब्जा कर रहे है जिसके चलते मैंने कई बार मायावती को पत्र भी लिखा पर कोई सुनवाई नही कि गयी जिसके चलते मैने ऐसा कदम उठाया है।

rp_pankaj_banda पकंज द्विवेदी, संवाददाता

Related posts

कहीं गुब्बारों से सजे पोलिंग बूथ, तो कहीं उतारी गई आरती

kumari ashu

उत्तर प्रदेशः1000 बुजुर्ग विधवा महिलाओं को आश्रय प्रदान करेगा ‘कृष्ण कुटीर’ वृन्दावन

mahesh yadav

यूपी सरकार को राहत, SC ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

Shailendra Singh