बिहार

प्रकाशोत्सव के कारण सभी सरकारी शिक्षकों की छुट्टियां हुई रद्द

patna प्रकाशोत्सव के कारण सभी सरकारी शिक्षकों की छुट्टियां हुई रद्द

पटना। जिला शिक्षा कार्यालय ने गुरू गोबिन्द सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव के मद्देनजर राजधानी पटना के सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। अब इन विद्यालयों को नौ जनवरी को खोला जायेगा। वहीं जिन विद्यालयों में श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था नहीं है, वे दो जनवरी से खुल जायेंगे। वैसे तीन से पांच तक राजधानी पटना के सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

patna

वहीं पहली बार इस मौके पर एक स्पेशल ट्रेन यहां के जंक्शन से सोमवार की सुबह पटना साहिब होते हुए पटना घाट स्टेशन पहुंची। इसे लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह था। यह पहली बार है जब पटना घाट स्टेशन पर कोई यात्री ट्रेन पहुंची है। 1960 के दशक में मालगाड़ी यहां तक आती थी। कभी मारुफगंज मंडी एशिया की सबसे बड़ी मंडी थी, जहां से माल उतारा-चढ़ाया जाता था आज जब पहली बार ट्रेन पहुंची तो लोगों में गजब का उत्साह दिखा। लोग जो बोले से निहाल, सत श्री अकाल के नारे लगाये जा रहे थे।

Related posts

नीतीश के महागठबंधन राज में मंत्री भी सुरक्षित नहीः प्रेम कुमार

Arun Prakash

बिहार में राजद का पिछलग्गू बनने के कारण कांग्रेस में टूट के आसार

Rani Naqvi

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : बिहार पुलिस

Breaking News