यूपी

अखिलेश यादव ने किया किचन योजना का शुभारंभ

akhliesh yadav kitchen अखिलेश यादव ने किया किचन योजना का शुभारंभ

लखनऊ। तोहफों की लड़ी में अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रदेश की जनता को एक और तोहफा दिया है। अखिलेश ने राजधानी लखनऊ में अक्षयपात्र केन्द्रीयकृत किचन योजना का शि‌लान्यास कि‌या। यह योजना प्रदेश के 11 जनपदों में शुरू की गई है। किचन योजना के शुरू करते समय अखिलेश ने कहा कि राज्य के सभी जनपदों को ऐसे किचन दिए जाएंगे।

akhliesh-yadav-kitchen

नोटबंदी पर साधा निशाना

किचन योजना का शिलान्यास करते हुए अखिलेश ने मोदी सरकार द्वारा किए गए नोटबंदी के फैसले पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि नोट बन्द करने से भ्रष्टाचार नहीं मिटेगा, बल्कि हमारे और आपके सुधरने से भ्रष्टाचार समाप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के ढाई साल में किसी के अच्छे दिन नहीं आए। वहीं उन्होंने तंज कसते हुए बोले कि पुलिस तक सड़कों पर खड़ी है, अब भ्रष्टाचार कैसे दूर होगा|
बता दें कि प्रदेश के हर जनपद को ऐसा किचन देने के लिए अखिलेश कैबिनेट द्वारा 14 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई है।

Related posts

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी: राष्ट्र निर्माण के नायक

sushil kumar

अखिलेश सरकार ने किए बड़े पैमाने पर तबादले

piyush shukla

मेरठ कॉलेज में चुनाव के दौरान पकड़े गए फर्जी वोटर

Pradeep sharma