featured देश

अगले बजट सत्र से पहले इनकम टैक्स में मिल सकती है छूटः वित्तमंत्री

Arun Jaitly अगले बजट सत्र से पहले इनकम टैक्स में मिल सकती है छूटः वित्तमंत्री

नई दिल्ली। नोटबंदी की समस्याओं को झेल रहे लोगाें को अगले साल बड़ी राहत मिल सकती है। सरकार की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि नौकरीपेशा लोगों को अगले बजट में बड़ी राहत मिल सकती है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज संवाददाताओं से बरातचीत के दौरान कहा है कि कराधान की दर को अगले सत्र मंे कम किया जा सकता है ऐसा करने से हमारा सेवा क्षेत्र प्रतिस्पर्धी हो सकता है।

Arun Jaitly

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि कृषि पर सरकार ध्यान दे रही है और उसमें विकास के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं, उन्होंने कहा है कि अगर आप मैन्यूफैक्चरिंग में निवेश करते है तो इसका प्रभाव अगले दो से तीन सालों में देखा जा सकता है, लेकिन अगर वहीं आप सिंचाई के क्षेत्र में निवेश करते हैं तो अगले साल से ही आप इसमें असर दिखना शुरु हो जाएगा।

राजस्व सेवा के 68 वें बैच के अधिकारियों को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री ने कहा है कि सरकार मौजूदा टैक्स की सीमा को बढ़ाकर 4 लाख तक करने का विचार कर रही है, यहां आपको बता दें कि मौजूदा समय में यह सीमा ढ़ाई लाख है। टैैक्स ना जमा करने वालों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि जो लोग टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं वो आने वाले दिनों में सजा भुगतने को तैयार रहें।

Related posts

प्रयागराज: राष्ट्रपति का दो दिवसीय कार्यक्रम, आगमन की तैयारियां तेज

Shailendra Singh

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल देखने पहुंचा कोरोना वायरस का पीड़ित

Shubham Gupta

अलमोड़ा: पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश, जनजीवन हुआ अस्त – व्यस्त

Rahul