Breaking News featured उत्तराखंड

अलमोड़ा: पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश, जनजीवन हुआ अस्त – व्यस्त

Screenshot 68 अलमोड़ा: पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश, जनजीवन हुआ अस्त - व्यस्त

Nirmal Almora अलमोड़ा: पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश, जनजीवन हुआ अस्त - व्यस्त  निर्मल उप्रेती, संवाददाता

 

जून का महीना खत्म होने में अब लगभग 10 दिन बचे हैं। ऐसे में कुदरत अभी भी अपना करह बरपा रही है। पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश हो रही है।

लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीवन अस्त -व्यस्त कर दिया है। बात करें अलमोड़ा की तो पिछले तीन दिनों से भारी बारिश से अल्मोड़ा नगर में भारी नुकसान हुआ है। नगरपालिका क्षेत्र में नगरपालिका को 40 से 50 लाख का नुकसान हो गया है।

Screenshot 69 अलमोड़ा: पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश, जनजीवन हुआ अस्त - व्यस्त

नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार बारिश से नगर में भारी नुकसान हो गया है । कई जगह दीवारें टूट गई हैं । इसके अलावा रास्तों को भी काफी नुकसान पहंुचा है। नगर के कई मोहल्लों में जाकर निरीक्षण किया गया है।  जहां पर बारिश से 30- 40 लाख का नुकसान अभी तक हो चुका है और लगातार नुकसान होने की सूचना मिल रही है जिनका आकलन किया जाएगा।

Related posts

जन्माष्टमीः श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर PM-CM सहित इन नेताओं ने दी बधाई

Shailendra Singh

गूगल ने डूडल बनाकर समाजसेवी बाबा आम्टे को याद किया,जानें कौन थे आम्टे..

mahesh yadav

चार महीने के संघर्ष के बाद आईएस के कब्जे से रक्का को एसडीएफ ने कराया आजाद

Breaking News