बिज़नेस

शेयर बाजार : सेंसेक्स 234 अंक लुढ़का

sensex 1 शेयर बाजार : सेंसेक्स 234 अंक लुढ़का

मुंबई। देश के शेयर बाजार में सप्ताह की शुरू होते ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 233.60 अंकों की गिरावट के साथ 25,807.10 पर खुला। निफ्टी 77.50 अंकों लुढ़ककर 7,908.25 पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 48.29 अंकों की गिरावट के साथ 25,992.41 पर खुला और 233.60 अंकों या 0.90 फीसदी गिरावट के साथ 25,807.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,008.57 के ऊपरी और 25,753.74 के निचले स्तर को छुआ।

sensex
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 20.65 अंकों की कमजोरी के साथ 7,965.10 पर खुला और 77.50 अंकों या 0.97 फीसदी गिरावट के साथ 7,908.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,970.05 के ऊपरी और 7,893.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट का रुख देखा गया। मिडकैप 254.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,505.83 पर और स्मॉलकैप 248.20 अंकों की गिरावट के साथ 11,548.74 पर बंद हुआ।

 

Related posts

अब बॉट्सएप से पैसे ट्रांसफर करना हुआ और भी आसान, जानिए कैसे

rituraj

टीसीएस कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम को लेकर लिया बड़ा फैसला, 90 % कर्मचारी करेंगे 2025 तक घर से काम

Rani Naqvi

Verka Milk Price: अमूल के बाद वेरका ने दूध के दामों में की बढ़ोतरी, जानें नए रेट्स

Rahul