featured Breaking News देश

भारत, दक्षिण अफ्रीका में आईसीटी, पर्यटन समझौतों पर हस्ताक्षर

modi with south africa president भारत, दक्षिण अफ्रीका में आईसीटी, पर्यटन समझौतों पर हस्ताक्षर

प्रिटोरिया| भारत और दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें दो सूचना और संचार प्रौद्योगिकी तथा एक पर्यटन से जुड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा की अगुवाई में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के बाद एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

modi with south africa president

पहला एमओयू सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर किया गया है। वहीं, दूसरा एमओयू पर्यटन क्षेत्र में सहयोग पर हुआ है, जिसे लोगों से लोगों के बीच संबंधों में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

एक तीसरा एमओयू विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार के लिए सहयोग बढ़ाने के लिए किया गया है।

मोदी अफ्रीका के चार देशों के दौरे के दूसरे चरण में मोजांबिक से दक्षिण अफ्रीका पहुंचे।

यह मोदी की अफ्रीका की पहली आधिकारिक यात्रा है और 2013 में डर्बन में हुई जी-20 बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शामिल होने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है।

मोजांबिक और दक्षिण अफ्रीका के अलावा मोदी तंजानिया और केन्या का भी दौरा करेंगे।
(आईएएनएस)

Related posts

अल्मोड़ा: 6 विधानसभाओं से 56 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, 31 जनवरी को होगी नाम वापिस लेने की प्रक्रिया

Rahul

JOSHIMATH SINKING : भू धंसाव-प्रभावितों को डेढ़ लाख की दी जाएगी मदद

Rahul

भारत VS श्रीलंका के लिए टीम इंडियां का एलान, T-20 में नहीं दिखेंगे विराट-पंत, टेस्ट से पुजारा और रहाणे बाहर

Saurabh