निर्मल उप्रेती, संवाददाता
अल्मोड़ा जनपद की 6 विधानसभाओं से भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी, सपा, बसपा, और निर्दलीय सहित 57 उम्मीदवारों ने नामांकन किए हैं ।
यह भी पढ़े
DU Admission 2022-23 : राष्ट्रीय शिक्षा नीति का फैसला, अगले सेशन से बंद होगा एम फिल कोर्स
आज 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जाँच की गई । जिसमें सल्ट विधानसभा से एक डमी प्रत्याशी का पत्रावली में छूटने के कारण रिजेक्ट किया गया है। जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि सभी विधानसभाओं की पत्रावलियों की जांच की गई ।
जनपद के 6 विधानसभाओं में 56 प्रत्याशियों द्वारा नामंकन किया गया है । जांच के बाद 31 जनवरी को नाम वापस लेने की प्रक्रिया होगी ।
यहां देखें लिस्ट
Dwarahaat – 12
Sult – 9
Ranikhet – 8
Someshwar – 9
Almora – 10
Jageshwar – 8