यूपी

मोदी के वाराणसी आने से खुश हुए ई-रिक्शा चालक

varansi e rickaw मोदी के वाराणसी आने से खुश हुए ई-रिक्शा चालक

वारणसी। गुरूवार को वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी जहां पर उन्होंने एक बार फिर अपने क्षेत्र की जनत से कई तरह के वादे किए। वहीं मोदी के वाराणसी आने पर शहर के ई-रिक्शा चालकों में खुशी की लहर देखने को मिली।

varansi-e-rickaw

ई-रिक्शा चालकों ने अपने ई-रिक्शा को सजा कर पूरे शहर में प्रधानमन्त्री के आगमन पर निःशुल्क सेवा का बोर्ड लगा कर ढोल नगाड़े बजाते हुए नाच कर उनका स्वागत कर के अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए नज़र आए।

इनका कहना है की हम लोगों ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ई-रिक्शा मिला है,  जिससे वो अपने परिवार का खर्च चला पाने में सक्षम हुए है। साथ ही जनता से अपील भी कर रहे है की नोट बंदी का समर्थन भी कीजिए। इससे जनता का देश का सबका विकास होगा।

 सौरभ श्रीवास्तव, संवाददाता

Related posts

Terrorists in Lucknow: सुरक्षा कारणों के चलते स्थगित हुआ इन अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन

Shailendra Singh

केन्द्रीय मंत्री सांसद साध्वी निरंजन ज्योति का माया को दो टूक

piyush shukla

थम गया तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार

kumari ashu