यूपी featured

थम गया तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार

up election थम गया तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार

लखनऊ। 19 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार थम गया है। तीसरे चरण के वोटरों को लुभाने के लिए कई दिग्गज राजनेता रण में उतरे। पहले भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी समाजवादी पार्टी, राहुल और अखिलेश के महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

election up थम गया तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार

एक तरफ अमित शाह ने चुनावी बिगुल फूंका तो दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने पहली बार मंच पर आई प्रियंका गांधी। रायबरेली में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करते हुए प्रियंका ने कांग्रेस के लिए वोट तो मांगे ही साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने इस दौरान नोटबंदी को भी मुद्दा बनाया।

प्रियंका और मोदी के साथ आज माय़ावती ने भी चुनावी हुंकार भरते हुए एक बार फिर से दावा किया कि इन चुनावों में बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। आज चुनावी बिगुल फूंकने के लिए कन्नोज से सांसद और अखिलेश यादव ने भी जनता को संबोधित किया।

इन जिलों में हैं तीसरे चरण का मतदान

19 फरवरी को प्रदेश की 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाले हैं।तीसरे चरण में फर्रखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिले में मतदान होगा।

इनकी साख है दांव पर

तीसरे चरण में भाजपा और सपा के कुछ दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है। एक तरफ जसवन्तनगर सीट से मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव (जसवन्तनगर), लखनऊ छावनी सीट से मुलायम की बहू अपर्णा और मौजूदा विधायक रीता बहुगुणा जोशी (बीजेपी), मुख्यमंत्री अखिलेश के चचेरे भाई अनुराग यादव, प्रदेश के राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, बसपा छोड़कर भाजपा में गये बृजेश पाठक (लखनऊ मध्य सीट), कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पी. एल. पुनिया के बेटे तनुज पुनिया (जैदपुर सीट) की साख दांव पर लगी हुई है।
इस चरण में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में हैं और करीब दो करोड़ 41 लाख मतदाता कुल 25 हजार 603 मतदान बूथों पर अपने हक का प्रयोग कर सकेंगे।

Related posts

आग ने पूरे दिन मचाया तांडव, 350 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

Rahul srivastava

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की रिपोर्ट आई कोरोना निगेटिव, बुखार और सांस लेने में थी दिक्कत

Rani Naqvi

जेल में बंद IPS अरविंद सेन की पत्नी प्रियंका सेन की कोरोना से मौत

Shailendra Singh