featured देश

लोढ़ा समिति नहीं दे रही है मिलने का वक्तः बीसीसीआई अध्यक्ष

anurag thakur लोढ़ा समिति नहीं दे रही है मिलने का वक्तः बीसीसीआई अध्यक्ष

नई दिल्ली। लोढ़ा कमेटी और बीसीसीआई के बीच का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है, इसी को लेकर बीसीसआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आज कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जस्टिस लोढ़ा द्वारा निर्देशित करीब 80 प्रतिशत सिफारिशों को लागू कर दिया है, लेकिन तीन चार सिफारिशों को लेकर कुछ मतभेद है इसके लिए टीम जस्टिस लोढ़ा से मुलाकात करना चाहती है, लेकिन करीब दो महीनों से उनसे मिलने का समय नहीं मिल पा रहा है।

anurag-thakur

गौरतलब है कि लोढ़ा समिति ने अपने प्रस्ताव में बीसीसीआई को कुछ सिफारिशों को मानने को कहा था, जिसको लेकर काफी समय से विवाद कायम है। राजस्थान विश्वविद्यालय में लॉ कालेज छात्र कॉलेज के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीसीसीआई ने लोढ़ा समिति की 80 प्रतिशत सिफारिशें मान ली गई हैं, कुछ योजनाओं को लेकर ठाकुर ने कहा कि वो जस्टिस लोढ़ा से मिलना चाहते हैं लेकिन उन्हें दो महीनों से समय नहीं मिल पा रहा है।

Related posts

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर को गोली मारने वाला फौजी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

mahesh yadav

पाकिस्तानः नवाज शरीफ को 10 बेटी को 7 साल की सजा

mahesh yadav

जिन्ना विवाद पर पाक का दावा, ‘भारत में बढ़ रहा असहिष्णुता और पूर्वाग्रह’

rituraj