पंजाब

सिद्धू दंपत्ति में से कोई एक ही लड़ पाएगा चुनाव

navjot singh sidhu सिद्धू दंपत्ति में से कोई एक ही लड़ पाएगा चुनाव

चंडीगढ़। साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने साफ किया है कि नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी में से किसी एक को ही टिकट दिया जाएगा। पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया है कि एक परिवार, एक टिकट के नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा।

navjot-singh-sidhu

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने के लिए कौन से तरीके अपनाएं जाएंगें इस पर नवजोत सिंह जल्द ही उनसे मुलाकात करेंगे। साथ ही अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्दू को उपमुख्यमंत्री पद की पेशकश को लेकर कांग्रेस में किसी तरह की चर्चा नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि ये सब मीडिया द्वारा लगाई जा रही अटकलें हैं। बता दें कि इस बारे में अभी तक सिद्दू और उनकी पत्नी द्वारा किसी तरहा कि प्रतिक्रिया नहीं आई हैं।

Related posts

पंजाब के चारों उपचुनावों में कांग्रेस के जीतने की उम्मीद शत-प्रतिशत: अमरिंदर

Trinath Mishra

माइनिंग स्कैम से गर्माया राजनीतिक वातावरण

Pradeep sharma

सीएम केजरीवाल दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे पंजाब

Neetu Rajbhar