Breaking News featured देश

राम मोहन राव के घर से IT ने जब्त किया 30 लाख रुपये और 5 किलो सोना

IT RAID राम मोहन राव के घर से IT ने जब्त किया 30 लाख रुपये और 5 किलो सोना

चेन्नई। इनकम टैक्स विभाग ने कालेधन पर नकेल कसते हुए तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी राम मोहन राव के घर पर बुधवार को छापेमारी की थी जिसमें 30 लाख रुपये के नए नोट और 5 किलो सोना बरामद किया है। इसके साथ

ही उनके पास से बेहिसाब 5 करोड़ की रुपये की संपत्ति का भी पता चला है।

it-raid

मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने मुख्य सचिव के बेटे विवेक और करीबियों के चेन्नई और चित्तूर में 15 ठिकानों पर रेड की है। इस रेड के दौरान विभाग को राव और उनके बेटे के पास से 16 से 17 करोड़ रुपये के प्रमाण मिले है।

आईटी विभाग ने हाल ही में जे. शेखर रेड्डी, श्रीनिवासालु और प्रेम नामक तीन व्यवसायियों के पास से 177 किलोग्राम सोना, अमान्य घोषित 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों में 96 करोड़ की नकदी और नए नोटों में 34 करोड़ की नकदी जब्त की थी।

इनमें से ठेकेदार रेड्डी ने तमिलनाडु सरकार के लिए बहुत काम किया हुआ है। सीबीआई ने बुधवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं विधानसभा में विपक्षी द्रमुक के नेता एम.के स्टालिन मुख्य सचिव को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा राव की जगह एक नया मुख्य सचिव नियुक्त करना मुख्यमंत्री के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम की ओर से एक विस्तृत बयान की मांग की।

इस छापे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की। ममता बनर्जी ने इस कदम को प्रतिशोधात्मक, अनैतिक और तकनीकी दृष्टि से अनुचित बताया। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने ट्वीट कर कहा, पहले अरविंद केजरीवाल के प्रमुख सचिव पर छापेमारी की गई और परेशान किया गया। अब मुझे पता चला है कि तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर पर भी छापेमारी की गई है। प्रतिशोधात्मक, अनैतिक और तकनीकी रूप से अनुचित कार्रवाई क्यों? क्या यह केवल संघीय संरचना को अस्त-व्यस्त करने के लिए है?

 

ममता ने यह जानना चाहा कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और अन्य लोगों की संपत्तियों पर छापेमारी क्यों नहीं की जाती है। छापेमारी से पहले तमिलनाडु के नेतृत्व को विश्वास में लिया जाना चाहिए था।

 

Related posts

US Plane collided: मॉन्टगोमरी काउंटी में बिजली की तारों से टकराया विमान, बड़े इलाके की बिजली गुल

Rahul

Corona Update: कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट, बीते 24 घंटे में केवल 1 हुई मौत

Neetu Rajbhar

बााबा दीप सिंंह जी के जन्म दिवस को समर्पित नगर कीर्तन के दौरान अचानक तेज धमाका, 2 की मौत कई घायल

Rani Naqvi