featured दुनिया

US Plane collided: मॉन्टगोमरी काउंटी में बिजली की तारों से टकराया विमान, बड़े इलाके की बिजली गुल

1448365 us plane US Plane collided: मॉन्टगोमरी काउंटी में बिजली की तारों से टकराया विमान, बड़े इलाके की बिजली गुल

US Plane collided:  अमेरिका के मॉन्टगोमरी काउंटी में एक विमान बिजली की तारों से टकरा गया, जिसके कारण बड़े इलाके की बिजली गुल हो गई।

ये भी पढ़ें :-

गुजरात विधानसभा चुनाव: आज सौराष्ट्र में चार रैलियों को संबोधित करेंगे PM मोदी

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक विमान के बिजली के तारों से टकराने के बाद पूरे मोंटगोमरी काउंटी शहर में बिजली चली गई है। खराब मौसम को हादसे का कारण माना जा रहा है।

90 हजार घरों की बिजली गुल

इस शहर में रहने वाले करीब 90 हजार घरों की बिजली गुल हो गई है। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। शहर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।

दुर्घटना का शिकार हुआ छोटा विमान
वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में मॉन्टगोमरी काउंटी शहर में यह हादसा हुआ है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि चूंकि दुर्घटना का शिकार हुआ विमान छोटा था, इस कारण बिजली कटौती के अलावा इसका ज्यादा असर नहीं दिखा है। जल्द ही बिजली को सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।

Related posts

Assembly Election Results 2023: त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी आगे, मेघालय की मतगणना का हाल

Rahul

जदयू मंत्री खुर्शीद आलम को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी कहा, 2019 से पहले जदयू छोड़ दो

Ankit Tripathi

रेवाड़ी गैंगरेप: आर्मी का जवान शामिल हुआ तो सख्त-सख्त सजा दी जाएगी

Rani Naqvi