December 5, 2023 11:27 pm
featured दुनिया

US Plane collided: मॉन्टगोमरी काउंटी में बिजली की तारों से टकराया विमान, बड़े इलाके की बिजली गुल

1448365 us plane US Plane collided: मॉन्टगोमरी काउंटी में बिजली की तारों से टकराया विमान, बड़े इलाके की बिजली गुल

US Plane collided:  अमेरिका के मॉन्टगोमरी काउंटी में एक विमान बिजली की तारों से टकरा गया, जिसके कारण बड़े इलाके की बिजली गुल हो गई।

ये भी पढ़ें :-

गुजरात विधानसभा चुनाव: आज सौराष्ट्र में चार रैलियों को संबोधित करेंगे PM मोदी

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक विमान के बिजली के तारों से टकराने के बाद पूरे मोंटगोमरी काउंटी शहर में बिजली चली गई है। खराब मौसम को हादसे का कारण माना जा रहा है।

90 हजार घरों की बिजली गुल

इस शहर में रहने वाले करीब 90 हजार घरों की बिजली गुल हो गई है। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। शहर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।

दुर्घटना का शिकार हुआ छोटा विमान
वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में मॉन्टगोमरी काउंटी शहर में यह हादसा हुआ है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि चूंकि दुर्घटना का शिकार हुआ विमान छोटा था, इस कारण बिजली कटौती के अलावा इसका ज्यादा असर नहीं दिखा है। जल्द ही बिजली को सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।

Related posts

सत्ता का मोह: आपस में भिड़े तालिबान और हक्कानी, पंजशीर में मारे गए 600 तालिबानी

Rahul

अमेरिका में गोलीबारी जारी, 6 साल के बच्चे ने महिला शिक्षक पर चलाई गोली

Rahul

उत्तर प्रदेश में कोरोना पर काबू, 69 जिलों में नहीं मिला एक भी केस, अब सिर्फ 85 लोग संक्रमित

Saurabh