featured Breaking News राज्य

नए साल पर मिलेगा तोहफा, डीटीसी के किराए होंगे कम

dtc buses नए साल पर मिलेगा तोहफा, डीटीसी के किराए होंगे कम

नई दिल्ली। सर्दियों में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक वाहनों का बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से डीटीसी और क्लस्टर बसों के किराए में कटौती करने का फैसला लिया गया है। डीटीसी बसों में किराए की नई दरें एक जनवरी से 31 जनवरी 2017 तक परीक्षण के तौर पर लागू कि जाएंगी। बताचा जा रहा है कि साल 2017 के जनवरी महीने में डीटीसी और क्लस्टर बसों में किराए का एक ही स्लैब होगा। साधारण बसों में 5 रुपए और वातानुकूलित बसों में केवल 10 रुपए किराया लिया जाएगा।

dtc-buses

वर्तमान में क्या है किराया

वर्तमान समय में राजधानी दिल्ली में चलने वाली तमाम डीटीसी बसों का किराया दूरी के हिसाब से दिया जा रहा है। साधारण बसों में 5, 10 और 15 व वातानुकूलित बसों में 10 से 25 रुपए तक किराया देना होता है। इतना ही नहीं साधारण बसों में अभी दैनिक यात्रा पास 40 रुपए का और वातानुकूलित बसों में 50 रुपए का बनता है। जनवरी माह के लिए दोनों तरह की बसों में दैनिक पास मात्र 20 रुपए में ही बनेगा।

छात्रों और विक्लांगों को मिलेगी छूट

डीटीसी बसों में किराए में बदलाव के साथ छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों को मुफ्त बस पास दिया जाएगा। फिलहाल यह व्यवस्था केवल जनवरी माह के लिए ही मान्य होगी इसकी समीक्षा के बाद सरकार इसे आगे भी बढ़ा सकती है।

इसके बारे में जनाकारी देते हुए परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने किराया व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन के लिए तर्क दिया कि जनवरी महीने में कड़ाके की ठंड के साथ ही कोहरे का कहर अपने चरम पर होता है इसलिए प्रदूषण भी ज्यादा होता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार चाहती है कि आम जनता सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें और निजी वाहनों को तरजीह न दें।

Related posts

मन की बात में पीएम मोदी ने किया आपातकाल को याद, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

piyush shukla

तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर दिल्ली पहुंचे तेज प्रताप यादव, घर से नाराज चल रहें हैं तेज

mahesh yadav

किसान पंचायत: प्रयागराज में जयंत चौधरी का दावा, सपा-रालोद का गठबंधन तय

Shailendra Singh