featured देश

जो जैसा बोएगा, वो वैसा काटेगाः यूएन में भारतीय राजदूत

Syed Akbaruddin जो जैसा बोएगा, वो वैसा काटेगाः यूएन में भारतीय राजदूत

नई दिल्ली। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर एकबार फिर से निशाना साधते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने जैसा बोया है वैसा ही फल काटने को मिलेगा। यूएन मे भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि हक्कानी नेटवर्क, लश्कर ए तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को अफगानिस्तान के बाहर से मिलने वाले समर्थन से प्रभावी रुप से निपटने की जरुरत है।

syed-akbaruddin

आपको बता दें कि इससे भी कई बार विश्वस्तरीय मंचो पर भारत, पाकिस्तान को बेनकाब करने का प्रयास करता रहा है। अफगानिस्तान को लेकर मुद्दा उठाते हुए सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए उसके पड़ोसी देशों को आतंकी संगठनो को पनाह देने से मना करना होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में अफगानिस्तान की सरकार और वहां के लोगों ने जो कदम उठाए हैं उसे देखते हुए आतंकवाद के खिलाफ हमें किसी भी हाल में कोई सण्मझौता नहीं करना चाहिए।

Related posts

मिशन 2022: 14 जुलाई से यूपी के दौरे पर आएंगी प्रियंका गांधी  

Shailendra Singh

“वाहे गुरू दा खालसा वाहे गुरू दी फतेह”- PM मोदी

piyush shukla

PM Kisan Yojna: पहुंचने वाले हैं किसानों के खाते में 9वीं किस्त के 2000 रुपये

pratiyush chaubey