Breaking News featured देश

दिल्ली की थम सकती है रफ्तार, देरी से चलेगी वॉयलट लाइन मेट्रो

ito metro दिल्ली की थम सकती है रफ्तार, देरी से चलेगी वॉयलट लाइन मेट्रो

नई दिल्ली। हरियाणा के फरीदाबाद से मध्य दिल्ली में आईटीओ तक चलने वाली मेट्रो की वॉयलट लाइन सेवा के एक खंड पर नियमित रखरखाव कार्य के कारण रविवार को इस रूट पर मेट्रो सेवा धीमी गति से चलेगी। दिल्ली मेट्रो के एक बयान के मुताबिक, सामान्य दिनों में मेट्रो रेलगाड़ियां दो से तीन मिनट के औसत अंतराल पर चलती हैं। लेकिन आज दोपहर 12 बजे से चार बजे के बीच इसका अंतराल ज्यादा होगा।

ito-metro

बयान के मुताबिक, बदरपुर बार्डर और मोहन एस्टेट मेट्रो स्टेशनों के बीच की लाइन पर ट्रैक के निर्धारित रखरखाव कार्य के चलते इस अवधि में बदरपुर-सरिता विहार खंड पर एक ट्रैक पर ही मेट्रो सेवा चलेगी। मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक, मंडी हाउस और केंद्रीय सचिवालय की ओर जाने वाले यात्रियों को इस रूट पर मेट्रो के लिए 14 मिनट, जबकि सरिता विहार और एस्कॉट्स मुजेसर स्टेशन के बीच 11 मिनट तक इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि शाम चार बजे के बाद इस रूट पर मेट्रो सेवा सामान्य हो जाएगी।

Related posts

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाए  9 नियम, आप भी जाने

Rani Naqvi

Opposition Party Meeting In Patna: पटना में विपक्ष दलों की बैठक, राहुल गांधी बोले, देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई

Rahul

दलितों ने रामविलास पासवान और सुशील मोदी को दिखाए ‘काले झंड़े’, जमकर नारेबाजी

rituraj