Breaking News featured देश

दिल्ली की थम सकती है रफ्तार, देरी से चलेगी वॉयलट लाइन मेट्रो

ito metro दिल्ली की थम सकती है रफ्तार, देरी से चलेगी वॉयलट लाइन मेट्रो

नई दिल्ली। हरियाणा के फरीदाबाद से मध्य दिल्ली में आईटीओ तक चलने वाली मेट्रो की वॉयलट लाइन सेवा के एक खंड पर नियमित रखरखाव कार्य के कारण रविवार को इस रूट पर मेट्रो सेवा धीमी गति से चलेगी। दिल्ली मेट्रो के एक बयान के मुताबिक, सामान्य दिनों में मेट्रो रेलगाड़ियां दो से तीन मिनट के औसत अंतराल पर चलती हैं। लेकिन आज दोपहर 12 बजे से चार बजे के बीच इसका अंतराल ज्यादा होगा।

ito-metro

बयान के मुताबिक, बदरपुर बार्डर और मोहन एस्टेट मेट्रो स्टेशनों के बीच की लाइन पर ट्रैक के निर्धारित रखरखाव कार्य के चलते इस अवधि में बदरपुर-सरिता विहार खंड पर एक ट्रैक पर ही मेट्रो सेवा चलेगी। मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक, मंडी हाउस और केंद्रीय सचिवालय की ओर जाने वाले यात्रियों को इस रूट पर मेट्रो के लिए 14 मिनट, जबकि सरिता विहार और एस्कॉट्स मुजेसर स्टेशन के बीच 11 मिनट तक इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि शाम चार बजे के बाद इस रूट पर मेट्रो सेवा सामान्य हो जाएगी।

Related posts

#नवरात्रि का चौथा दिन: आज मां कूष्मांडा को करें प्रसन्न, जाने कैसे होती है पूजा

Nitin Gupta

गंगा दशहराः बिना तिथि और बिना पंचाग के मना दिया गंगा दशहरा

mahesh yadav

कर्नाटक में चलेगा लिंगायत का मुद्दा

mohini kushwaha