देश

नोटों को बदलने के आरोप में रेलवे अधिकारी पर कसी नकेल

Arrest नोटों को बदलने के आरोप में रेलवे अधिकारी पर कसी नकेल

मुंबई। नोटबंदी के बाद से लगातर देशभर से कालाधन पकड़ने का काम जारी है, इसी क्रम में आज मुंबई रेलवे के असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर को नोटों की अदलाबदली के आरोप में नामजद किया गया है। सीबीआई का आरोप है कि मैनेजर ने करीब 8 लाख के पुराने नोटों को नए दो हजार के नोटों में बदला है। आरोपी एसीएम केएल भोयार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।Arrest

गौरतलब है कि गत दिनों कालेधन को सफेद करने की होड़ चल रही है जिसमें कई बड़े अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं, रेलवे मैनेजर के साथ ही शनिवार को आरबीआई के भी दो अफसरों को गैरकानूनी तरीके से नोटों के हेरफेर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी के ऊपर आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निषेध कानून के तहत केस दर्ज किया गया है।

सूत्राें से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक आरोपी ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और ठाणे जिले के कल्याण स्थित काउंटरों में करीब 8.22 लाख के नोटों को बदला है। बताया जा रहा है कि आरोपी के निजी संस्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

Related posts

डीएमके सांसद को थप्पड़ मारने वाली शशिकला संसद में रो पड़ीं

bharatkhabar

MLC उपचुनाव को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक खत्म। इन नामों पर लग सकती हैं मुहर

Rahul

हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा की हार नैतिकता की हार है: कांग्रेस

Trinath Mishra