Breaking News featured

दिल्ली पुलिस ने जैश के 12 संदिग्ध आतंकी पकड़े

Delhi police दिल्ली पुलिस ने जैश के 12 संदिग्ध आतंकी पकड़े

Delhi-policeनई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को खुफिया सूचना के आधार पर आतंकी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ से संबंध रखने वाले 12 आतंकियों को अपनी हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले में दोपहर दो बजे के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे ऑपरेशन का खुलासा करेगी।

स्पेशल सेल ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए इन बारह आतंकियों में से आठ को दिल्ली के गोकुलपुरी से जबकि अन्य चार संदिग्धों को उत्तर प्रदेश के देवबंद से हिरासत में लिया है। इन संदिग्ध आतंकियों के पास से पुलिस को आईईडी (इंप्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोटक भी बरामद हुआ है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है। वहीं, दिल्ली और आस-पास के इलाकों में स्पेशल सेल का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आतंकियों के इस नेटवर्क के पीछे गत एक माह से काम कर रही थी। संदिग्धों की पहचान के बाद इस ऑपरेशन को पुलिस ने अंजाम दिया है। यह आतंकी राजधानी दिल्ली में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नाकाम कर दिया।

Related posts

कोरोना अलर्ट: UP में फिर लगेगा लॉकडाउन? स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब

Shailendra Singh

घोषणापत्र में कांग्रेस कर सकती है इन चीजों का समावेश, देखें चुनावी रणनीति का प्रमुख मुद्दा

bharatkhabar

दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका, अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित

Saurabh