featured खेल

दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका, अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित

दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका, अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित

IPL 2021 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में खिलाड़ियों का फिट रहना टीम के लिए बेहद ही जरूरी है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सीजन शुरू होने से पहले ही दोहरा झटका लगा है। पहले कप्तान श्रेयस अय्यर के इस सीजन से बाहर होने के बाद अब खबर आ रही है कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

10 अप्रैल को है पहला मैच

दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। और ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि अब अक्षर पटेल का इस मैच में न खेलना तय है। वहीं अब अगले दो दिन में एक बार फिर से उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

अबतक 80 विकेट चटका चुके हैं अक्षर

27 वर्षीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने आईपीएल करियर में अबतक 97 मैचों में 80 विकेट चटकाए हैं, जबकि बल्लेबाजी कर 913 रन भी जोड़े हैं।

कप्तान अय्यर पहले ही हो चुके हैं बाहर

बता दें कि श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हे कंधे की सर्जरी करानी पड़ी। और अब वो 5 से 6 महीने मैदान पर वापसी नहीं कर सकेंगे। जिस कारण पंत को दिल्ली की टीम का कप्तान बनाया गया है।

Related posts

जन्मदिन स्पेशल: इसलिए बीजेपी को खड़ा करने में आता है आडवानी का नाम सबसे आगे

Rani Naqvi

बांगो जलाशय के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में हो सकती है छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की अगली बैठक

Ajay Sharma

चाइना को आइना दिखाएगा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय

Rani Naqvi