दुनिया

अमेरिका-चीन संबंध टूटना किसी के लिए अच्छा नहीं : ओबामा

Obama 2 अमेरिका-चीन संबंध टूटना किसी के लिए अच्छा नहीं : ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि अन्य द्विपक्षीय संबंधों की तुलना में अमेरिका-चीन संबंध का अधिक महत्व है और यदि यह टूट गया तो सभी के लिए बुरा होगा। ओबामा ने साल के आखिरी संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अमेरिका और चीन के संबंध महत्वपूर्ण हैं..अंतर्राष्ट्रीय मामलों में चीन की भूमिका बढ़ रही है, संभवत: कोई भी अन्य द्विपक्षीय संबंध अधिक महत्वपूर्ण नहीं हैं।”

obama

उन्होंने कहा, “इसकी भी संभावना है कि यदि यह सबंध टूट गया तो सभी के लिए बुरा होगा।” अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस महीने की शुरुआत में ताइवान की नेता ताइ-इंग-वेन ने फोन किया था। ट्रंप और ताइ-इंग-वेन की इस टेलीफोन वार्ता के बाद, व्हाइट हाउस ने कई बार ‘एक चीन’ नीति पर अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता जताई है।

Related posts

चीन में ‘मेगी’ तूफान जल्द देगा दस्तक

shipra saxena

डोनाल्ड का दावा भारत अमेरिका के कई उत्पादों पर लगा रहा शत-प्रतिशत टैक्स

bharatkhabar

ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद तीसरा विश्वयुद्ध शुरू होने की आशंका

Rani Naqvi