हेल्थ

आपको डायबिटीज से बचा सकता है घर का खाना

Food आपको डायबिटीज से बचा सकता है घर का खाना

न्यूयॉर्क। किंग साइज बर्गर और फ्रेंच फ्राइ के लिए घर का खाना छोड़ने से न सिर्फ आपके पेट के आसपास चर्बी बढ़ती है, बल्कि मधुमेह का खतरा भी बढ़ जाता है। एक शोध में यह चेतावनी दी गई है। शोधकर्ताओं का कहना है कि जो लोग अक्सर बाहर का खाना खाते हैं, खासतौर से फास्ट फूड, उनमें टाईप 2 मधुमेह विकसित होने का खतरा बढ़ जाता है।

Food

हॉवर्ड टी. एच. चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के की सून का कहना है कि चिंता की बात यह है कि बाहर का खाना खाने पर ऊर्जा तो भरपूर मिलती है, लेकिन पोषण नहीं मिलता है। जिससे वजन बढ़ जाता है और इसी का नतीजा है कि टाइप 2 मधुमेह होने की संभावना भी बढ़ जाती है।

इस शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि जो लोग सप्ताह में पांच से सात बार घर का बना रात का खाना खाते हैं, उनमें सप्ताह में दो या उससे कम बार खाना खानेवालों के मुकाबले टाइप 2 मधुमेह का खतरा 15 फीसदी कम होता है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि मधुमेह से बचने के लिए व्यवहार में बदलाव, खानपान सुधारने और व्यायाम करने की सलाह दी जाती है। लेकिन इस शोध के बाद अब इसमें घर का बना खाना खाने की सलाह भी जुड़ गया है।

यह शोध प्लोस मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

(आईएएनएस)

Related posts

अगर आप भी हैं शरीर की सूजन से परेशान…पढ़ें ये खबर

Anuradha Singh

Delhi COVID 19 Cases: दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में बड़ा उछाल, अलर्ट मोड पर सरकार

Nitin Gupta

नहीं आती नींद तो अपनाएं ये तरीके पलक झपकते ही सो जाएंगे!

Shagun Kochhar