featured Breaking News दुनिया

गर्लफ्रेंड की हत्या मामले में पिस्टोरियस को 6 साल की सजा

Oscar Pistorio गर्लफ्रेंड की हत्या मामले में पिस्टोरियस को 6 साल की सजा

प्रीटोरिया। प्रीटोरिया के उच्च न्यायालय ने बुधवार को पैरालम्पिक धावक ऑस्कर पिस्टोरियस को अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैम्प की हत्या के मामले में छह साल की सजा सुनाई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश थोकोजिले मासिपा ने कहा कि अदालत को हत्यारोपी पिस्टोरियस पर लगे आरोप की गंभीरता को कम करने वाले कई तथ्य मिले हैं। मासिपा ने कहा, “परिणामस्वरूप जानबूझकर हत्या करने के आरोपी पिस्टोरियस को मैं छह वर्ष की सजा सुनाती हूं।”

Oscar Pistorio

उन्होंने कहा कि इस मामले में लंबी सजा से न्याय नहीं मिल सकता। मासिपा ने कहा कि आरोपी ने पहले ही 12 महीनों की सजा काट ली है। यह उनका पहला अपराध है और ऐसी संभावना है कि वह ऐसा दोबारा नहीं करेंगे।

न्यायाधीश ने कहा, “सजा वह नहीं होगा जो अपराधी खुद चुने। बल्कि सजा वह है जिसे आप पर थोपा जाए। सजा हमेशा बुरी, अप्रिय और दर्दनाक होती है।”

उन्होंने कहा, “सजा से उबर पाना मुमकिन है, लेकिन यह अपराधी की खुद को मिली सजा के प्रति नजरिए पर निर्भर करता है।”

न्यायाधीश ने कहा कि जो जा चुका है वह वापस नहीं आएगा। सजा सुनाते वक्त अपराध की गंभीरता, समाज का हित और मरने वाले के साथ आरोपी के अधिकारों को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा, “आरोपी का जीवन भी हमेशा के लिए बदल चुका है।”

न्यायाधीश मासिपा ने कहा कि उन्होंने सारे सबूतों, न्यायालय में वकीलों के दलिलों और संबंधित कानून को ध्यान में रखा है। गौरतलब है कि पिछले महीने पिस्टोरियस की कानूनी टीम ने अदालत से उनकी शारीरिक और भावनात्मक स्थिति को उन पर लगे आरोप की गंभीरत को कम करने वाले तथ्य के रूप पेश किया था और उन्हें गैर-हिरासती सजा देने की मांग की थी।

लेकिन अभियोजन पक्ष ने 15 साल की न्यूनतम सजा की मांग की थी। उनकी दलील थी कि पिस्टोरियस अपने किए पर पश्चाताप दिखाने में नाकाम रहे हैं। पैरालम्पिक धावक पिस्टोरियस को 14 फरवरी 2013 को अपनी प्रेमिका रिवा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। धावक ने अपना पक्ष रखते हुए अदालत में कहा था कि उन्होंने अपनी प्रेमिका को घुसपैठिया समझा था और अपने बचाव में बाथरूम के दरवाजे से गोली चला दी थी।

(आईएएनएस)

Related posts

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को बदनाम करने के लिए वकील को मिला जबरदस्त ऑफर

bharatkhabar

World Corona Update : वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 2.58 अरब के पार

Neetu Rajbhar

एक मंच पर पीएम मोदी संग दिखे तमाम दल के नेता, वेंकैया नायडू ने कहा मैं नाखुश हूं, क्योंकि…

mohini kushwaha