featured देश

पठानकोट में लावारिस कार मिली, हाई अलर्ट

High alert पठानकोट में लावारिस कार मिली, हाई अलर्ट

चंडीगढ़। जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकी गतिविधियाें के मद्देनजर सुरक्षाव्यस्था चाक चौबंद है इसी बीच उत्तरी पंजाब के पठानकोट के सीमाई इलाके में गुरुवार को एक लावारिस कार मिली, जिसके बाद यहां अलर्ट जारी कर दिया गया। लोगों ने पुलिस को बताया कि इलाके में कुछ संदिग्ध लोग भी देखे जा चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इलाके में तलाशी अभियान चला रही हैं।

high-alert

पठानकोट जिला पुलिस प्रमुख राकेश कौशल ने बताया कि लावारिस कार भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक फरवाल गांव के पास बरामद हुई। कार की तलाशी ली जा रही है। कार पर जम्मू एवं कश्मीर की नम्बर प्लेट है।कार पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर की पाकिस्तान से सटी सीमा के करीब बमियाल सेक्टर से बरामद हुई।

इससे पहले भी इस इलाके से पाकिस्तानी आतंकवादियों ने घुसपैठ की है। बताया जाता है कि पठानकोट स्थित वायुसेना के अड्डे पर इस साल दो जनवरी को हुए हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों ने भी भारत में घुसने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल किया था।

 

Related posts

गुरूवार से शुरू होगी सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद पर सुनवाई

Rani Naqvi

लड़कियों के किस करके भागने वाले क्रेजी सुमित को पुलिस ने पकड़ा

Anuradha Singh

यूपी की बीजेपी सरकार में होंगे बड़े बदलाव, इस बार गरज के साथ छीटें नहीं तूफान आने वाला है-सपा नेता आईपी सिंह

Shailendra Singh